भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल

  • 30-Nov-23 02:29 AM

करनाल, 30 Nov, (Rns) – प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला लघु सचिवालय के दूसरे भवन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान वीरवार को दिन के 11 बजे अचानक 6.6 तीव्रता का भूकंप आने पर सायरन बज उठता है जिससे जिला सचिवालय में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सीढिय़ों के जरिये फौरन बाहर आने को कहा गया। पांच मिनट के भीतर अधिकांश कर्मचारी बाहर निकल आते हैं। सूचना पाकर पुलिस भी तुरंत पहुंची जाती है। पुलिस की मदद से कर्मचारियों को भवन के एक ओर एकत्रित किया जाता है।

एंबुलेंस के जरिये घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसी बीच अग्रिशमन की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच जाती हैं। दस मिनट के भीतर एनडीआरएफ की यूनिट भी सहायता के लिये घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्यों में जुटी जाती है। एनडीआरएफ को सूचना मिलती है कि अभी भवन के भीतर कुछ घायल फंसे हुए हैं। टीम के सदस्य भवन में प्रवेश के लिए गेट को काटने के लिए उस पर 70 गुणा 70 सैंटीमीटर आकार का निशान लगाते हैं। तभी टीम के दूसरे सदस्य कटर से मार्क किये गये दरवाजे को काटते हैं जिससे अंदर जाने का रास्ता साफ हो जाता है। इसके बाद एनडीआरएफ के सदस्य भवन में फं से घायलों को एक-एक करके बाहर निकलाते हैं। उन्हें तुरंत एंबूलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment