भूल चूक माफ का ट्रेलर रिलीज, वामिका के साथ शादी की गुत्थी सुलझाते नजर आए राजकुमार राव

  • 11-Apr-25 12:00 AM

स्काई फोर्स और छावा के साथ दिल जीतने के बाद, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स एक नई लव स्टोरी भूल चूक माफ के साथ वापस आ गई है. इस दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज किया गया है. भूल चूक माफ में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे.मैडॉक फिल्म्स ने भूल चूक माफ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, तितली है रंजन का प्यार, हल्दी पर अटका है उसका संसार,तो देखने जरूर आइएगा इनकी कहानी विद परिवार. एक भसड़ वाली शादी के लिए तैयार हो जाइए जहां सब कुछ गलत हो जाता है.भूल चूक माफ के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग की झलक से होती है, जिसमें उनके परिवार और वामिका के बीच बातचीत होती है. दोनों का परिवार पुलिस थाने में होते हैं, जहां तितली का किरदार निभा रहीं वामिका का परिवार, रंजन (राजकुमार राव) को 2 महीने में सरकारी नौकरी का चैलेंज देता है. इस चैलेंज के लिए रंजन मंदिर में मन्नत मांगने जाते हैं, जहां अगल-अगल तरीके से मन्नत मांगते दिखते हैं.सरकारी नौकरी मिलने के बाद उनकी शादी तय हो जाती है. शादी के बीच एक ट्विस्ट आता है. रंजन की शादी टाइम लूम में फंस जाती है. राजकुमार राव हर दिन 29 तारीख को होने वाली अपनी हल्दी की रस्म से परेशान हो जाते हैं. वह एक दिन बाद यानी 30 तारीख को होने वाली शादी का इंतजार करता है. लेकिन वह दिन कभी नहीं आता. अब देखने होगा कि इस टाइम लूप की समस्या कैसे खत्म होगी. क्या इस टाइम लूप से राजकुमार राव बाहर आ पाएंगे या नहीं.वाराणसी के बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म रंजन नाम के एक रोमांटिक व्यक्ति की कहानी है, जो अपने प्यार तितली को पाने के लिए सरकारी नौकरी पाने में सफल होता है. लेकिन शादी से ठीक पहले वह टाइम लूप में फंस जाता है. 15 दिन से एक ही दिन में फंसकर रंजन को यह पता लगाना होगा कि क्या गलत हुआ, महादेव ने उसकी जिंदगी में विराम क्यों लगाया और चीजों को सही करने के लिए क्या करना होगा.रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. फिल्म की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, वामिका गब्बी और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. जबकि संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा भार्गव पाहवा, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान, अनुभा फतेह पुरिया, जय ठक्कर और प्रगति मिश्रा को-स्टार के तौर पर नजर आएंगे. यह फिल्म 9 मई, 2025 को स्क्रीन पर आएगी. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में 2025 में छावा और स्काई फोर्स जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment