
भूल चूक माफ ने पार किया 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा, 11वें दिन रहा ऐसा हाल
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ बीते 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। टाइम लूप पर आधारित यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है।घटती कमाई के बावजूद अब भूल चूक माफ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।आइए जानें 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, भूल चूक माफ ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.20 करोड़ रुपये हो गया है।इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।करण शर्मा इस फिल्म के निर्देशक तो दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ का सामना अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से हो रहा है।उधर, लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं किस्त हाउसफुल 5 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 6 जून को दर्शकों के बीच आएगी।इस फिल्म में संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...