भोपाल में पुलिस ने करोड़ों का सोना किया बरामद: शराब के नशे में कार में सो गया था व्यापारी, पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा

  • 09-Oct-25 01:58 AM

भोपाल 09 Oct, (Rns) । राजधानी भोपाल में पुलिस ने चोरी हुआ करीब 2 किलो सोना बरामद कर लिया है. सोने की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। यहां एक ज्वेलरी व्यापारी शराब के नशे में अपनी कार में सो गया और चोरों ने उसके करोड़ों के जेवरात लूट लिए। निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुए माल की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


घटना 6 अक्टूबर की रात की है। न्यू श्री महावीर आदर्श ज्वेलर्स के संचालक रामबाबू राठौर ने 7 अक्टूबर को निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वे शहर-शहर घूमकर सोने-चांदी के आभूषण बेचने का काम करते हैं। 6 अक्टूबर की सुबह वे अपनी दुकान से आभूषणों से भरा बैग लेकर कार से बीना जिला सागर गए थे। वहां भारी बारिश के कारण बिक्री नहीं हो सकी, लिहाजा वे बैग लेकर भोपाल लौट आए। रात लगभग 11 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना-पीना खाकर वे घर के लिए निकले। रास्ते में शराब के अधिक नशे के कारण वे कार में ही सो गए। सुबह करीब 4 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्हें बैग गायब मिला। बैग में सोने-चांदी के कीमती जेवरात भरे हुए थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment