मंत्री जी को जूते पहनने में मदद करते दिखा सुरक्षाकर्मी, बाद में दी सफाई

  • 09-Nov-23 06:14 AM

धारवाड़  ,09 नवंबर (आरएनएस)। कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें एक सुरक्षाकर्मी मंत्री को जूते पहनने में कथित तौर पर मदद करता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना मंत्री के यहां एक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान हुई। छात्रावास की रसोई से बिना जूते के बाहर निकले महादेवप्पा को उनके सुरक्षाकर्मी ने जूते पहनने में मदद की। इस दौरान वीडियो में मंत्री अपने आसपास के लोगों के साथ बातचीत करते दिखे।
महादेवप्पा ने इस घटना को विवाद का रूप दिए जाने को 'दुर्भाग्यपूर्णÓ बताते हुए कहा कि वह हर व्यक्ति की प्रतिष्ठा का सम्मान करते हैं और किसी से जूते पहनने में मदद लेकर श्रेष्ठता प्रदर्शित करने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्सÓ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, मुझे अपने करीबी व्यक्ति से मदद मिली क्योंकि कूल्हे के जोड़ और घुटने की सर्जरी के बाद मेरे लिए झुकना मुश्किल होता है और मेरे स्टाफ से यह मदद, मानवीय आधार पर मिली।
इस बीच, कर्नाटक में भाजपा ने महादेवप्पा के आचरण को लेकर उन पर निशाना साधा है। पार्टी ने घटना के वीडियो के साथ 'एक्सÓ पर पोस्ट किया, 'कर्नाटक कांग्रेस के सदस्य जो अपने आलाकमान के गुलाम हैं, वे अपने सुरक्षाकर्मी को गुलाम बना रहे हैं। यह समाज कल्याण मंत्री द्वारा समाज को दी गई गारंटी है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने मंत्री पर 'अहंकारीÓ होने का आरोप लगाया।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment