मंदसौर में अच्छी वर्षा होने पर गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन

  • 26-Jul-24 12:42 PM

मंदसौर 26 Jully (Rns) /  पिछले कई दिनों से मंदसौर जिले में बारिश नहीं हो रही थी, जिससे किसानों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस संकट को दूर करने के लिए चंद्रपुरा क्षेत्र के लोगों ने एक अनोखा टोटका किया। उन्होंने शमशान घाट में गधों से हल जुतवाए और वहां पर काले मूंग और नमक की बुवाई की। टोटका करते समय लोगों ने दो युवकों को गधों पर बिठाकर पूरे क्षेत्र में घुमाया। इस अनोखे टोटके के दौरान कहा गया कि यदि मंदसौर जिले में अच्छी बारिश होगी, तो इन गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे।

टोटका सफल हुआ जिले भर में और अच्छी बारिश हो गई। 7 दिन पहले किए गए इस टोटके के बाद, चंद्रपुरा क्षेत्र में लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

चंद्रपुरा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गधों से हल चलवाने और मूंग-नमक की बुवाई करने के बाद ही बारिश शुरू हुई। इस कारण, आज उन्होंने अपने वादे के अनुसार गधों को गुलाब जामुन खिलाए। यह अनोखा तरीका सफल साबित हुआ और अब जिले भर में लोग इस टोटके की चर्चा कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment