मई में होंडा की घरेलू बिक्री और निर्यात में आई गिरावट

  • 02-Jun-25 08:18 AM

नईदिल्ली, 02 जून। जापानी कार निर्माता होंडा ने 2 जून को मई के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने इस अवधि में कुल (घरेलू और निर्यात) 5,985 गाडिय़ां बेची हैं।
इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में कुल 11,343 गाडिय़ां बेची थी।
पिछले महीने घरेलू बिक्री 3,950 रही है, जबकि 2,035 कारों का निर्यात किया गया। इसकी तुलना में मई, 2024 के दौरान घरेलू बिक्री 4,822 और निर्यात 6,521 रहा था।
मासिक आधार पर तुलना की जाए तो मई के कुल बिक्री आंकड़े थोड़े बेहतर रहे हैं। अप्रैल में कार निर्माता ने कुल 4,871 गाडिय़ां बेची थीं।
इनमें से 3,360 घरेलू बाजार में और 1,511 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची गईं। इससे पता चलता है कि घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में ही मई का प्रदर्शन अप्रैल की तुलना में बेहतर रहा है।
जापानी कंपनी भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट, अमेज, सिटी और सिटी हाइब्रिड जैसे मॉडल बेचती है।
होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और बिक्री के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, मौजूदा बाजार स्थितियों और कमजोर उपभोक्ता भावना को देखते हुए हमने अपने नेटवर्क में इंवेंट्री स्तरों को बनाए रखा है।
उन्होंने बेहतर मानसून के पूर्वानुमानों के चलते आने वाले महीनों में बेहतर खुदरा बिक्री की उम्मीद जताई है।
बता दें, होंडा दिसंबर, 1995 से भारत में कारोबार कर रही है। कंपनी का ग्रेटर नोएडा में कॉर्पोरेट कार्यालय और राजस्थान के टपुकड़ा में निर्माण फैक्ट्री है।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment