मदद करने निकले अभिषेक बनर्जी खुद मुसीबत में फंसे, क्राइम-थ्रिलर स्टोलेन का ट्रेलर हुआ रिलीज

  • 31-May-25 12:00 AM

अभिषेक बनर्जी की आगामी फिल्म स्टोलेनÓ का दमदार ट्रेलर आज जारी हो गया है। सस्पेंस से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर का ट्रेलर काफी रोचक लग रहा है। जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। लोग अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानते हैं ट्रेलर में क्या है खास।2 मिनट 13 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में क्राइम और थ्रिलर की भरपूर डोज देखने को मिलती है। ट्रेलर की शुरुआत एक रेलवे स्टेशन से होती है, जहां एक गरीब महिला के पास से उसके छोटे बच्चे को छीन लिया जाता है और किडनैप कर लिया जाता है। इसके बाद वहां खड़े दो भाई उस महिला की मदद के लिए आगे आते हैं, हालांकि, किडनैपर्स बच्चे को लेकर भाग जाते हैं। इसके बाद दोनों भाई उस महिला के साथ उसकी बच्ची को ढूंढने एक खतरनाक सफर पर निकल पड़ते हैं। इसके बाद कैसे ये दोनों भाई मुश्किलों में फंसते जाते हैं। गांव वालों से लेकर पुलिस तक किडनैपर्स की जगह उन दोनों भाइयों के ही पीछे पड़ जाते हैं। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी होती है। ट्रेलर के अंत में अभिषेक बनर्जी खून से लथपथ नजर आते हैं। आखिर कैसे मदद करने निकले दो भाई खुद मुश्किलों में पड़ जाते हैं और क्या महिला को उसका बच्चा मिलेगा? ये 4 जून को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।यह सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म 4 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्जर, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सराहना बटोरने वाली स्टोलेनÓ को करण तेजपाल ने निर्देशित किया है, जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। फिल्म से अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हुए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment