मनरेगा और आवास योजनाओं की समीक्षा, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने पर जोर

  • 22-Sep-25 12:52 PM

    
सुकमा/ जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत  मुकुन्द ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, बिहान, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में २० अक्टूबर तक शासन से प्राप्त लक्ष्य के अंतर्गत लंबित ३८६७ आवासों को पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। मनरेगा अंतर्गत ९० दिवस की मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने तथा अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना एवं विशेष परियोजनाओं के तहत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूरा कराने पर बल दिया गया। आवास प्लस सर्वे की पूर्णता प्रमाण पत्र भेजने और जिन ग्राम पंचायतों में सर्वे नहीं हुआ है, उनकी जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। मनरेगा योजना के तहत कृषि सम्बन्धी कार्यों की स्वीकृति किये जाने के निर्देश दिया गया जिसमे पशु शेड, मुर्गी शेड, सुवर पालन, बकरी शेड आदि कार्यों को लिया जावे। जिले के नगद भुगतान वाले ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत बैंक खाता खोलने निर्देशित किया गया है ताकि हितग्राहियों को सीधे बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जा सके।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर शबाब खान, रविशंकर वर्मा, सर्व सीईओ, एपीओ, एसडीओ, पीओ, बीपीएम, उप अभियंता, तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment