मनीष बागड़िया के कोलकाता व आसनसोल सहित सात ठिकानों पर ईडी के छापे

  • 16-Oct-25 03:02 AM

रेत तस्करी के मामले पर कारोबारी के घरों और दफ्तरों में सर्च अभियान
कोलकाता/आसनसोल 16 Oct, (Rns) । बालू तस्करी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की। ईडी की टीम सुबह-सुबह आसनसोल के मुर्गाशोल इलाके में रेत कारोबारी मनीष बागड़िया के घर पहुंची और तलाशी शुरू की। ईडी ने राज्य में सात जगहों पर रेत के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी शुरू की है. इनमें पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, आसनसोल और कोलकाता का बेंटिंग स्ट्रीट शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, सुबह-सुबह ईडी की लगभग 40 सदस्यीय टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बागड़िया के आवास पर पहुंची और पूरे परिसर को घेर लिया। हालांकि, उस समय मनीष बागड़िया घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से कोलकाता में हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बागड़िया परिवार लंबे समय से आसनसोल के व्यवसायिक जगत में सक्रिय है। परिवार के पास कई कारोबार हैं, जिनमें बालू व्यापार और सीमेंट निर्माण प्रमुख हैं। बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों में मनीष बागड़िया के बालू व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
पता चला है कि ईडी के अधिकारी जब बागड़िया के घर में घुसे तब परिवार के सदस्यों की नींद खुली। अंदर घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए गए. घर के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। राज्य भर में ईडी की छापेमारी के संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रवर्तन निदेशालय ने आज  बंगाल के विभिन्न हिस्सों में एक साथ अभियान चलाया। यह कार्रवाई रेत तस्करी में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों और व्यवसायों के खिलाफ की जा रही है. ईडी की जांच टीमें कोलकाता के बेंटिंक स्ट्रीट इलाके, लालगढ़ और झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर स्थित कार्यालयों पर छापेमारी की। दूसरी ओर, पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में एक व्यवसायी के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। यह अभियान अवैध रेत खनन की जांच का हिस्सा है। ईडी का अभियान तड़के से ही शुरू हो गया था। ईडी के अधिकारी व्यापारिक रिकॉर्ड, वित्तीय दस्तावेज और गिरोह से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं। " इधर ‘आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स’ के सामान्य सचिव शंभु झा ने बताया कि “बागड़िया परिवार के तीन भाई आसनसोल में रहते हैं और उनका व्यापार काफी बड़ा है।” हालांकि उन्होंने ईडी की कार्रवाई या बालू तस्करी से जुड़े किसी आरोप की जानकारी से इंकार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने आसनसोल के अलावा कोलकाता के बेंटिंग स्ट्रीट सहित राज्य के सात स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया है। प्रारंभिक जांच में यह कार्रवाई बालू तस्करी से जुड़े आर्थिक लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी में की जा रही है। वैसे जानकारी मिली है कि ईडी ने लगभग 12 घंटे तक बगड़िया के घर अभियान चलाया है। 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment