मनोविज्ञान विभाग, साइंस कालेज में मानसिक स्वाथ्य जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न

  • 12-Oct-23 12:48 PM

दुर्ग ,12 अक्टूबर (आरएनएस)। शा. वि.या.ता.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग, के मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज 12  अक्टूबर को पोस्टर प्रतियोगिता का आयों किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया . कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य सार्वभौमिक अधिकार पर  केन्द्रित पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस..एन. झा ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टर का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की. प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कृष्णा चटर्जी , डॉ. ज्योति धारकर एवं डॉ.अंशुमाला चन्दनगर द्वारा निभाई गई. निर्णयको ने कहा रंग संयोजन के कारण अंकों में थोड़े उतार-चढाव आये है.प्रतिभागियों ने थीम को बखूबीध्यान में रखा है. डॉ. प्रतिभा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.श्रेया, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान वैशाली ,बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान आभा खूटे, पीजीडीजीसी एवं रेखा यादव  बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ.  अन्य प्रतिभागियों में दीपक चांडक, ममता ,कृति, दिव्या एवं अनुष्का के बनाये गए पोस्टर की भी सराहना की गई.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment