मयाली-बधाणी मार्ग पर पौंठी गदेरे का पुल बहा, आवाजाही ठप

  • 29-Jun-25 02:34 AM

उत्तरकाशी,29 जून (आरएनएस)।  शनिवार रात को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग पौंठी व मुन्याघर गांव के बीच पौंठगाड गदेरे पर बना मोटर पुल भारी बारिश से बह गया है, जिससे सम्पूर्ण बांगर पट्टी का सम्पर्क कट गया है। क्षेत्र में आवाजाही का एक मात्र मोटर मार्ग बंद होने से क्षेत्र में आवाजाही सहित दैनिक वस्तुओं व बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। इस पुल के बह जाने से बांगर पट्टी की बधाणी, गैणाणा, धारकुड़ी, सन, कोट, जखवाड़ी, लिस्वाल्टा, खलियाण, पूलन, सिरवाड़ी, पुजारगांव, मुन्याघर सहित कई गांवों की यातायात व्यवस्था ठप हो गया है।
जबकि पौंठी गांव के ठीक नीचे से गुजरने वाला सिंराई नन्दवाणगांव भटवाड़ी मोटर मार्ग पर भी ऊपर से मल्वा आने से मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे यहां भी आवाजाही बंद हो गई है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है। कई फलदार पेड़ तबाह, मकान को भी खतरा जखोली। बीती रात हुई अतिवृष्टि के चलते ग्राम जखवाडी तल्ली (थापला) में कई फलदार वृक्ष बह गए हैं जबकि एक मकान भी खतरे की जद में आ गया है। राज्य आंदोलनकारी बालकृष्ण सेमवाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण ऊपरी क्षेत्र से मलबा आने से मेरे 5 खेत तबाह हो गए हैं। जबकि अखरोट, नीबू, संतरे सहित कई फलदार वृक्ष बह गए हैं जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं जमीन धंसने से आवासीय भवन पर भी दरारें आ रही हैं भविष्य में मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी तरह मकान बच गया है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सुरक्षा की मांग की है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment