महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, ईरान और इजराइल युद्ध से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के आसार

  • 15-Apr-24 07:55 AM

नई दिल्ली 15 April,  – इजराइल और ईरान में तनाव चरम पर है और आज तड़के ईरान ने इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है। इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका। बढ़े तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है। कच्चे तेल की कीमतें 12 अप्रैल को 1 प्रतिशत बढ़ीं। यह वृद्धि संभावित आपूर्ति व्यवधानों पर चिंताओं के चलते रही।

 ब्रेंट क्रूड 90.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड बढ़कर 85.66 डॉलर हो गया। ईरान ओपेक का तीसरा सबसे बड़ा ऑयल प्रोड्यूसर है। अगर इजराइल भी ईरान पर हमले करता है, साथ ही अमेरिकी सरकार ईरान पर प्रतिबंधों की झड़ी लगाती है तो कच्चे तेल के दाम भी रॉकेट हो जाएंगे। जानकारों की मानें तो पहले ही कच्चे तेल की सप्लाई और प्रोडक्शन दोनों की समस्या थी। अब मिडिल ईस्ट की टेंशन में ईरान का उतरना और भी ज्यादा क्राइसिस पैदा करेगा। अब दुनिया के उन तमाम देशों को महंगे कच्चे तेल के लिए तैयार रहना होगा जो अपनी जरुरत का 80 फीसदी से ज्यादा इंपोर्ट पर डिपेंड है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment