महत्वपूर्ण (रायपुर) छत्तीसगढ़ को आयुष्मान योजना के लिए केंद्र से 130 करोड़ की अतिरिक्त राशि, अब तक कुल 505 करोड़ मिले**

  • 16-Sep-25 09:13 AM

रायपुर,16 सितंबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए छत्तीसगढ़ को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है। इसके साथ ही राज्य को अब तक इस योजना के तहत कुल 505 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

राज्य सरकार इस राशि का उपयोग निजी अस्पतालों द्वारा किए गए इलाज के दावों के भुगतान में कर रही है, ताकि आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज लगातार किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतिदिन करीब 1,600 से 1,700 दावे इलाज के लिए भेजे जा रहे हैं, जिनकी कुल लागत रोजाना 4 करोड़ रुपये से अधिक है।

राज्य सरकार का प्रयास है कि दावों का भुगतान समय पर हो, जिससे अस्पतालों की सेवाएं लगातार जारी रहें और मरीजों को इलाज में कोई रुकावट न आए।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment