महत्वपूर्ण (रायपुर ) राजधानी से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डर कालोनी बसाने के नाम पर कर रहे कब्जा

  • 22-Sep-25 07:55 AM

० अनुज्ञा विकास पत्र लेकर बना रहे आवासीय कालोनियां
० पश्चिम विधायक के निकटतम राकेश सरावी ने अमलीडीह में कालोनी बनाने मांगी अनुमति
रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस )। राजधानी में इन दिनों भूमाफिया सक्रिय हो गये है। विकास अनुज्ञा पत्र लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि योग्य जमीन में कालोनाइजर लाइसेंस लेकर आवासीय बनाने का खेल शुरू हो गया है। गुढिय़ारी के पास सोनडोंगरी में एक नामी बिल्डर के द्वारा दस एकड़ में ऐसे ही कालोनी बनाई जा रही है। इसके अलावा धमतरी रोड तथा नये धमतरी रोड एवं अन्य स्थानों पर आवासीय कालोनी वालों की पौबारह हो गई है।
नगर निगम के नगर निवेशक से मिली जानकारी के अनुसार इस समय कालोनाइजर लाइसेंस लेकर विकास अनुज्ञा पत्र लेकर कृषि योग्य भूमि पर आवासीय कालोनी बनाने का खेल चल रहा है। राजधानी के अनेक बिल्डर जिन्हें राजनेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। इस समय आवासीय कालोनी बनाने के लिए सक्रिय हो गये है। वर्ष 2013 के कालोनाइजर्स लाइसेंस के अनुसार गरीबों तथा निम्न आय वर्गों के लिए भूखंडों का आरक्षण किया जाता है। इस तरह के कई आवेदन प्राप्त हो गये है।
पश्चिम विधायक के करीबी बिल्डर बना रहे कालोनियां
रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक के एक करीबी बिल्डर के द्वारा इस समय कोटा भारतमाता चौक गोंदवारा सहित अनेक क्षेत्रों में अवैध कालोनियां बनाई जा रही है। विधायक जो कि पूर्व में लोकनिर्माण मंत्री रह चुके है  इस क्षेत्र में बड़ी बड़ी सड़कें बना दी है जिसके चलते यहां पर जमीन का भाव बढ़ गये हैं। गोंदवारा में एक और बड़े बिल्डर के सक्रिय होने से यहां पर जमीन का रेट बढ़ गया है। तीसरी बाईपास इस समय ग्राम तेंदूआ तथा अटारी से होकर जा रहा है वहीं बिलासपुर से राजू ढाबा से एक सड़क निकाली गई है इसके चलते यहां पर भी कई बिल्डर कचना तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के आसपास सक्रिय हो गये है। नगर निवेश अधिकारी के अनुसार उनके पास आर के इंफ्रास्टे्रक्चर के भागीदार राकेश सरावी द्वारा ग्राम सोनडोंगरी में दस एकड़ जमीन खसरा नंबर १५०० रकबा १० हेक्टर में कालोनी विकास अनुमति जारी की जा रही है। नगर निवेशकों में उक्त कालोनी के विकास कार्य हेतु निम्र लिखित भूखंड समाज के निम्र आय वर्गों हेतु आरक्षित किये गये हैं। बंधक भूखंडों का वितरण विस्तारपूर्वक दिया गया है। इनकी संख्या 52 है। जो कि ६०४८ वर्ग मीटर में बनाई जाएगी। वहीं निम्र आय वर्गों के लिए आरक्षण किया गया है। महापौर के एक निकटतम रिश्तेदार भी कृष्ण सखा सोसाइटी डीडी नगर गृहनिर्माण समिति में भूखंड के खरीदी बिक्री में लाखों रुपये पीट रहे हैं। इस समय राजस्व की धाराओं का लाभ उठाया जाता है। सिलिंग एक्ट के नाम पर भी कई सोसाइटियों के मामले हाईकोर्ट में लंबित है।
आर शर्मा
०००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment