महाकुंभ मेला: संगम में डुबकी लगाते ही बुजुर्ग के हाथ लगी एक अनोखी चीज, देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे श्रद्धालु; बोले- असंभव!

  • 12-Feb-25 07:17 AM

प्रयागराज 12 Feb, (Rns): महाकुंभ के जश्न में जुटे श्रद्धालुओं का सैलाब दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। माघ पूर्णिमा के दिन सुबह आठ बजे तक 1.4 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और आने वाले भक्तों का सिलसिला अभी भी जारी है।

इसी बीच एक ऐसी घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। एक बुजुर्ग का दावा है कि संगम में डुबकी लगाते समय उनके हाथ एक अनोखे कछुए से लगे, जिसकी बॉडी पर पीले रंग में अंग्रेजी के अक्षर—जैसे A, B, C, D—लिखे हुए थे। बुजुर्ग ने बताया कि अचानक अपने पैरों के पास हलचल महसूस होने पर उन्होंने पानी में हाथ डाला और उन्हें यह कछुआ मिला। उन्हें यह घटना इतनी अद्भुत लगी कि वे कछुए को अपने साथ लेकर आए।

इस घटना को लेकर कुछ लोग इसे महाकुंभ के दौरान हुई एक चमत्कारी घटना मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे अंधविश्वास या धोखाधड़ी का मामला कहकर खारिज कर रहे हैं। कछुए की बॉडी पर लिखे अक्षरों को कुछ लोग प्राकृतिक पैटर्न या आकस्मिक निशान मानते हैं, वहीं कुछ इसे कुदरत के करिश्मे के रूप में देख रहे हैं।

इस घटना ने प्रयागराज में आने वाले भक्तों में उत्सुकता और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है। कछुए को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं, जबकि इसकी वास्तविकता को लेकर सवालों का सिलसिला जारी है। आगे क्या खुलासा होता है, यह समय ही बताएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment