
महानगर सहित बंगाल में जाड़े की दस्तक जल्द
- 14-Oct-25 03:22 AM
- 0
- 0
इसी माह 25 अक्टूबर से शुरु हो सकती है ठण्ड की पारी
जगदीश यादव
कोलकात 14 अक्टूबर (आरएनएस)। जल्द ही महानगर सोहित बंगाल में जाड़ा दस्तक देगी। अलीपुर मौसम विभाग की माने तो 25 अक्टूबर से मौसम के मिजाज में नरमी आएगी और बंगाल में ठंड दस्तक देगी। लेकिन अगर रिकॉर्ड की माने तो 27 दिसंबर 2022 की रात इस दिन 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया था और 27 दिसंबर 2022 को सबसे गर्म रात के तौर पर दर्ज किया गया था। कहा जा रहा है कि इस साल जाड़े की पारी जल्द ही शुरु होने वाली है। बस गिनती के दिन बचे हैं। आंकड़ों व रिकॉर्ड पर गौर करे तो 7 जनवरी 2023 को कोलकाता का तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस पर आते ही महानगर में कंपकपी शुरु हो गई थी और इसी दिन दार्जिलिंग में सबसे कम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग के उपरोक्त भविष्यवाणी से पता चलता है कि इस साल जाड़े ने बंगाल कर रुख जल्द करने की तैयारी कर ली है। मौसम के जाकारों का कहना है कि, 13 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल से औपचारिक रूप से मॉनसून ने विदाई ले ली है। मौसम के जानकारों का कहना है कि, बंगाल में जाड़े की शुरुआत की कोई सटीक तारीख नहीं होती है। बंगाल में सर्दी आमतौर पर मध्य नवंबर से फरवरी तक रहती है। इसके बाद वसंत और ग्रीष्म ऋतु आती है, और मार्च में तापमान में वृद्धि शुरू हो जाती है। वैसे मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से जुड़ा नया मौसम परिवर्तन अब देश के दक्षिणी हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। यूरोपीय संघ के अधीन संस्था वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम ने दावा किया है कि 25 अक्टूबर की तड़के 3 बजे दक्षिण अंडमान सागर में, इंदिरा पॉइंट के पास, बंगाल की खाड़ी में एक अत्यंत शक्तिशाली निम्नचाप क्षेत्र का गठन होगा। इसका अस देश के तमाम राज्यों पर पड़ सकता है। निम्नचाप अरब सागर की ओर बढ़ता है, तो पश्चिम बंगाल के लिए यह राहत की खबर होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सिस्टम आसपास की हवा में मौजूद जलवाष्प को अपनी ओर खींच लेगा। इसके परिणामस्वरूप बंगाल का आसमान साफ और धूप भरा रहेगा, आद्र्रता कम होगी, और सर्दी की हल्की आहट महसूस होने लगेगी। मौसम के जानकारों के अनुसार देखा गया है कि, अगर ठण्ड जल्दी आती है तो जाती भी है यानी 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद से तक ठंड की शक्ति कम होने लगेगी। जानकारों का कहना है कि, बंगाल से मानसून के तय समय से थोड़ा देर से विदा हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही ग्राम बांग्ला के अंचलों में धीरे-धीरे सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश देखी गई, लेकिन अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि बागल ही नहीं मानसून के देश से विदा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि, चला है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी हवाएं धीरे-धीरे दक्षिण बंगाल के जिलों में प्रवेश करने लगेंगी। इसके तुरंत बाद पूरे बंगाल में पारा गिर जाएगा और गुलाबी ठण्ड अपना प्रभाव दिखाने लगेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...