
महाराजा ने बाहुबली 2 को पछाड़ा, चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बनी
- 21-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा को 20 नवंबर, 2024 को चीन में रिलीज किया गया था और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। आए दिन यह फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है।अब महाराजा ने एक महीने के भीतर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को पछाड़ दिया है।इसी के साथ यह चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, महाराजा ने अब तक चीन में 85.75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया हैं।इन आंकड़ों के साथ यह चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन चुकी हैं। पहले इस स्थान पर 80.50 करोड़ रुपये के साथ बाहुबली 2 ने कब्जा किया हुआ था।इसके अलावा महाराजा चीन में 10वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।महाराजा 14 जून को भारत में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।इस फिल्म में ममता मोहनदास और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। इसका निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया है।बता दें विजय इन दिनों फिल्म विदुथलाई 2 को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...