
महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी इलाके में बड़ा हादसा, पानी की टंकी का हिस्सा गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल
- 24-Oct-24 07:27 AM
- 0
- 0
मुंबई 24 Oct, (Rns) । महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार को निर्माणाधीन पानी की टंकी का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय मजदूर निर्माण कार्य में जुटे थे।
प्रशासन और राहत टीमों ने तेजी से मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...