महाराष्ट्र भाजपा ने जारी की 99 कैंडिडेट्स की पहली सूची : डिप्टी सीएम फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से लड़ेंगे चुनाव

  • 20-Oct-24 02:59 AM

मुंबई ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 99 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्णन बावनकुले को कामठी से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, जो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं, नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह निर्णय भाजपा की चुनावी रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे पार्टी के मजबूत उम्मीदवारों को सामने लाने का इरादा स्पष्ट होता है।
भाजपा के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और इस बार भी अपने प्रभाव को बनाए रखने की कोशिश कर रही है। आगे की रणनीतियों के तहत, पार्टी की नजर अन्य संभावित उम्मीदवारों और सीटों पर भी होगी, ताकि चुनावी मुकाबले में बेहतर स्थिति प्राप्त की जा सके।
बताया गया है कि महाराष्ट्र में करीब 30 सीटों पर अब भी गठबंधन में पेंच फंसा हुआ है। इसको लेकर शिंदे और बीजेपी के आलाकमान के बीच बैठकों का दौर जारी है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment