महालया गंगा स्नान के दौरान दो नदी में डूबे, एक की मौत

  • 22-Sep-25 12:16 PM

कोलकाता 22 Sep, (rns) । महालया की पावन तिथि पर आज सुबह बंगाल में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने की घटनाएं सामने आईं। इन हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिका लापता है। नदिया जिले के कल्याणी थाना इलाके के रथतला रानी रासमणि घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे 18 वर्षीय रोहित बल की डूबने से मौत हो गई। रोहित, गयेशपुर नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड, काटागंज इलाके का निवासी था। परिवार सूत्रों के मुताबिक, महालया की सुबह रोहित अपने दोस्तों के साथ स्नान के लिए निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्नान करते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन असफल होने पर शोर मचाया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद रोहित को निकाला गया और कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा हादसा हावड़ा जिले के उलुबेडिया घाट पर हुआ। खड़गपुर के गोलाबाजार से परिवार के साथ तर्पण करने आई एक नाबालिग लड़की गंगा में डूब गई। पुलिस के अनुसार, स्नान के दौरान चार लोग गहरे पानी में बहने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर तीन लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्ची लापता हो गई। खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन बल और गोताखोरों को लगाया गया। रिपोर्ट लिखे जाने तक तलाश जारी थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment