
महावतार नरसिम्हा के ट्रेलर में भगवान विष्णु का प्रचंड अवतार, रोंगटे खड़े कर देगा हिरण्यकश्यप का संहार
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
होम्बले फिल्म्स की महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की बहुप्रतीक्षित फिल्म महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसका निर्माण शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले और होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया है.अश्विन कुमार की एनिमेटेड महाकाव्य महावतार नरसिम्हा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अश्विन कुमार निर्देशित यह फिल्म राक्षस हिरण्यकश्यप की कहानी है, जो भगवान विष्णु से बदला लेना चाहता है और खुद को भगवान घोषित कर देता है. हालांकि, उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त होता है.मेकर्स ने महावतार नरसिम्हा के ट्रेलर को 5 भाषाओं में लॉन्च किया है. इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, दिव्य दहाड़ आ गई है. महावतार नरसिम्हा ट्रेलर आउट. 25 जुलाई 2025 को तूफान के लिए तैयार रहें, केवल सिनेमाघरों में, 3 डी में.ट्रेलर की शुरुआत भगवान विष्णु के कट्टर शत्रु और राक्षस राज हिरण्यकश्यप की एक प्रभावशाली झलक से होती है, जो भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न करने के लिए घोर तपस्या करता है. अंतत: उसे भगवान ब्रह्मा से एक वरदान प्राप्त होता है, जिससे उसका आतंक और भी बढ़ जाता है. इसी बीच उसे उसके ही महल के भीतर से चुनौती मिलती है, जब उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु का अटूट भक्त बनकर उभरता है.यह कहानी भगवान विष्णु के एक समर्पित भक्त प्रह्लाद के इर्द-गिर्द घूमती है. अत्याचार का अंत करने और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए भगवान विष्णु अपने प्रचंड नरसिंह अवतार में आते हैं.होम्बले फिल्म्स और क्लेम प्रोडक्शंस नेहाल ही में महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) एनिमेटेड फिल्मों का अनावरण किया है. मेकर्स 12 सालों में 7 एनिमेटेड फिल्में बनाएंगे, जो भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों का वर्णन करेगा.अश्विन कुमार की निर्देशित और शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई द्वारा निर्मित महावतार नरसिम्हा 3डी फॉर्मेट में 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...