
महिला अपराधों पर भाजपा सरकार को घेरा, अखिलेश यादव ने कहा—झूठे दावों से नहीं सुधर रही कानून-व्यवस्था
- 29-Sep-25 02:25 AM
- 0
- 0
लखनऊ,29 Sep, (आरएनएस )समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। महिला सुरक्षा पर सरकार के सभी दावे खोखले और झूठे साबित हो रहे हैं। अपराधी तत्वों में कानून का कोई भय नहीं है और उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में देश में सबसे आगे खड़ा दिखाई दे रहा है।उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शनिवार को मैनपुरी में 11वीं की छात्रा की गला घोटकर हत्या कर दी गई, वहीं अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में एक दलित छात्रा का शव खेत में मिला, जिसकी स्कूल से लौटते वक्त हत्या कर दी गई। संतकबीरनगर में कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाली महिला की हत्या कर उसकी लाश नहर में फेंक दी गई और लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म की वारदात सामने आई। अखिलेश यादव ने कहा कि ये तो केवल चंद उदाहरण हैं, जबकि प्रदेशभर में हर दिन इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं।सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के पास न तो अपराध रोकने की कोई नीति है और न ही महिला सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था। एन्टी रोमियो स्क्वाड सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। भाजपा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है। अपराधियों पर नियंत्रण करने के बजाय सरकार राजनीतिक विरोधियों से बदले की भावना से काम कर रही है। सत्ता में आने के बाद इस सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गई 1090 वूमेन पावर लाइन जैसी महत्वपूर्ण सेवा को भी खत्म कर दिया, जो महिलाओं की सुरक्षा का एक सशक्त माध्यम था।अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मामलों में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने आम जनता के बीच डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अब भाजपा सरकार से ऊब चुके हैं और इसे हटाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि 2027 में जनता भाजपा के झूठे वादों और झूठी सरकार का अंत कर देगी।
-----------------------------------------
Related Articles
Comments
- No Comments...