महिला की संदेहात्मक मौत: ससुराल वालों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप

  • 25-Sep-25 11:53 AM

औरंगाबाद ,25  सितंबर (आरएनएस)। रफीगंज के अदलपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई है, जिसकी पहचान उक्त गांव निवासी दीपक पासवान की 29 वर्षीय पत्नी शांति देवी की रूप में की गई हैं,वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। मारपीट को लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर बैठक भी हुआ। मेरी बहन हाल ही में अपने मायके गैनी गांव से जितिया पर्व के अगले दिन ससुराल अदलपुर गांव में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजना के तहत फार्म भरने के लिए आई हुई थी। आज सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि आपकी बहन की मौत हो गई है। हमारी बहन को ससुराल वाले ने जान मार कर फांसी पर लटका दिए हैं। वही ग्रामीणों के अनुसार महिला ने खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस इसकी प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल में लगी हुई है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment