
महिला दिवस पर री-रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की फैशन, बड़े पर्दे पर देखें मॉडलिंग की दुनिया का सच
- 07-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड में अब पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का चलन तेजी से बढ़ गया है. रोमांटिक से लेकर एक्शन तक हर जोनर की पुरानी फिल्में दोबारा थिएटर्स में चलाई जा रही हैं. हाल ही में ये जवानी है दिवानी, सनम तेरी कसम और तुंबाड जैसी फिल्में री-रिलीज होने के बाद थिएटर्स में छा गईं और अच्छा खासा कारोबार किया. बता दें, इंटरनेशनल महिला दिवस आगामी 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस मौके पर महिला और मॉडलिंग में उनके संघर्ष की सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म फैशन भी री-रिलीज होने जा रही है. प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत स्टारर फिल्म फैशन के डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.मधुर भंडारकर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, फिल्म फैशन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर री-रिलीज होने जा रही है, पीवीआर, इनॉक्स फिल्म फेस्टिवल (7 मार्च से 13 मार्च तक) में इस देख सकते हैं. बता दें, मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन एक शानदार फिल्म है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत के किरदारों ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. फिल्म फैशन 29 अक्टूबर 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुग्धा गोडसे, अर्जन बाजवा औरकिटू गिडवानी ने शानदार रोल प्ले किए थे. इस फिल्म की आज भी चर्चा होती है.फैशन एक मिडिल लड़की की कहानी जो फैशन वर्ल्ड में अपना करियर बनाने और एक सुपर मॉडल बनने का सपना देखती है. इस लड़की का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने प्ले किया है जिनके किरदार का नाम मेघना है. मेघना अपने सपने का पीछा करते हुए मुंबई पहुंचती है जहां उसे अहसास होता है कि फैशन वर्ल्ड में जगह बनाना कितना बड़ा संघर्ष है लेकिन वह हार नहीं मानती और अपने कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ती रहती है. इस पूरी जर्नी में वह काफी कुछ खोती है. इसी बीच कंगना ने ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो फैशन में पहले ही एक सुपर मॉडल बन चुकी है. लेकिन चाकाचौंध के बीच वह अपने आप को खो देती है. इसी से मेघना डर भी जाती है और टूट जाती है. लेकिन इन सबके बावजूद कैसे मेघना अपने सपने को जीती है यही फिल्म में दिखाया गया है.प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, अरबाज खान स्टारर फैशन 2008 में रिलीज हुई थी इसे मधुर भंडारकर ने किया है. फिल्म की स्टोरी अजय मोंगा, भंडारकर और अनुराधा तिवारी ने लिखी है. इसका म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था और गाने के लिरिक्स इरफान सिद्दीकी और संदीप नाथ ने लिखे थे. फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स ने खूब पसंद किया था. अब यह फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर री-रिलीज होने के लिए तैयार है.
Related Articles
Comments
- No Comments...