महिला ने एआई की मदद से जीती 1.25 करोड़ रुपये की लॉटरी, जानें इस रकम का क्या किया

  • 22-Sep-25 12:47 PM

वर्जीनिया ,22  सितंबर । वर्जीनिया की कैरी एडवर्ड्स आज चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह है उनकी किस्मत और चैटजीपीटी का अनोखा इस्तेमाल। कैरी ने वर्जीनिया लॉटरी में चार नंबर और पावरबॉल सही मिलाए और बड़ी इनामी राशि जीत ली।
पहले उन्हें 50,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) मिलने थे, लेकिन उन्होंने 'पावर प्लेÓ विकल्प चुना। सिर्फ एक डॉलर अतिरिक्त लगाकर उनका इनाम तीन गुना होकर 1,50,000 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपये) हो गया।
चैटजीपीटी से पूछे नंबर
खास बात यह रही कि ये नंबर कैरी को किसी विशेषज्ञ ने नहीं, बल्कि उनके फोन के चैटजीपीटी ऐप ने सुझाए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, मैंने चैटजीपीटी से कहा – मुझसे बात करो, क्या तुम्हारे पास मेरे लिए कुछ नंबर हैं? और उसी जवाब ने मेरी जिंदगी बदल दी।
जीत की खबर सुनकर चौंक गईं
दो दिन बाद जब वह मीटिंग में थीं तो उनके फोन पर आए नोटिफिकेशन ने उन्हें हैरान कर दिया। पहले तो उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ, लेकिन जांच करने पर यह खबर सच निकली। जीत की खुशी में कैरी ने जो फैसला लिया, उसने सबको भावुक कर दिया। उन्होंने पूरा 1,50,000 डॉलर दान करने का निश्चय किया।
पहला हिस्सा उन्होंने ्रह्यह्यशष्द्बड्डह्लद्बशठ्ठ द्घशह्म् स्नह्म्शठ्ठह्लशह्लद्गद्वश्चशह्म्ड्डद्य ष्ठद्गद्दद्गठ्ठद्गह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ को दिया, जहां उनके दिवंगत पति की बीमारी पर शोध होता है। दूसरा हिस्सा स्द्धड्डद्यशद्व स्नड्डह्म्द्वह्य को, जो गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम करता है। तीसरा हिस्सा हृड्ड14-रूड्डह्म्द्बठ्ठद्ग ष्टशह्म्श्चह्य क्रद्गद्यद्बद्गद्घ स्शष्द्बद्गह्ल4 को, जो उनके पिता के पायलट होने की वजह से उनके दिल के बेहद करीब है।
क्या कहा कैरी ने?
कैरी बोलीं, मुझे पहले ही जीवन में बहुत कुछ मिला है। यह जीत सिर्फ मेरे लिए नहीं थी, बल्कि इसका सही उपयोग दूसरों की मदद में होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि लोग देखें – खुशियां और संसाधन बांटने से और बढ़ते हैं।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment