मां और तीन बेटियों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत

  • 26-Sep-25 01:59 AM

पति एक दिन पहले झारखण्ड सब्जी बेचने गया था
विभूति भूषण भद्र
पुरुलिया,26 सितंबर (आरएनएस)। दुर्गोत्सव के रंग में तब भंग पड़ गया जब आज एक ही परिवार के चार महिला सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त घटना पुरुलिया जिले के बंदवान थाना क्षेत्र के लतापाड़ा की है। मृतकों की पहचान मां पिया गड़ाई (30), बेटियां बैशाखी गड़ाई (13), पल्लबी गड़ाई (10) और सौरवी गड़ाई (6) के रूप में हुई है।  अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि आखिर, चारों की मौत का कारण क्?या है? पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों व उनके मां यानी चार लोगों की मौत का कारण जानने के लिए आज शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।
प्राथमिक तौर पर पुलिस व स्तानीय लोगों का मानना है कि, रात को खाने में कोई जहरीला अंश मिलने के कारण ही इन सबकी मौत हुई होगी। पुलिस ने फुड प्वाइजनिंग की आशंका जाहिर की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका पिया का पति आनंद गड़ाई घटना से एक दिन पहले झारखंड के एक बाजार में सब्जियां बेचने गया था।रात में जब वह लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और बच्चों को बेहोश पड़ा पाया। चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुर रघुनाथ गड़ाई ने बताया कि रात करीब 8 बजे मेरी बेटे आनंद की बहू पिया गड़ाई ने रात के खाने की बात कही। मैंने खाना नहीं खाया। बच्चे और मां मुड़ी, पकोड़ा खाकर अपना कमरे में सो गई थी। रात 10 बजे के बाद जब मेरा बेटा आनंद घर लौटा, तो मैंने दरवाजा खोला। उस समय पिया के कमरे की बत्तियां जल रही थीं। जैसे ही उनके बेटे ने अपना कमरे का दरवाजा खोला और अंदर गया, तो देखा कि चारों का शरीर बिछावन पर पड़ा हुआ हैं। तब उनके बेटे ने चारों का शरीर को लेकर बांदोवान ब्लाक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में लाया तो चिकित्सक ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि यह दुखद घटना फुड प्वाइजनिंग के कारण हुई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी। इस घटना से परिवार के करीबी और पड़ोसी सदमे में हैं। पूजा से पहले हुई इस घटना से पूरे इलाके में शोक छा गया है। वैसे कुछ लोग ऐसे भी है जो कि घटना को किसी साजिश से जोड़कर देख रहें हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि उक्त घटना हत्या भी तो हो सकती है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और कायासों पर हम कुछ नहीं कह सकते है।  
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment