मां और बच्चों की गोली मारकर हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या

  • 01-Jul-25 03:03 AM

0-आजमगढ़ में पारिवारिक विवाद में दिल दहला देने वाली घटना
आजमगढ़ 1 जुलाई (आरएनएस)।थाना जहानगंज क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार को पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। नीरज पांडे नाम का युवक ने पहले अपनी मां और बच्चों को गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर  DIG आजमगढ़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP हेमराज मीना स्वयं पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।यह घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गई है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment