माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र

  • 03-Jul-25 11:57 AM

उदयपुर ,03 जुलाई (आरएनएस)।  देश की प्रतिष्ठित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महिला उपनिरीक्षक गीता सामोता को गुरुवार को उस समय ऐतिहासिक सम्मान प्राप्त हुआ, जब पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र प्रदान किया।यह गरिमामय आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर संपन्न हुआ, जहाँ स्वयं राज्यपाल महोदय ने गीता सामोता को उनकी अदम्य साहस, संकल्प और देशसेवा के प्रति समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, गीता सामोता की यह उपलब्धि न केवल ष्टढ्ढस्स्न के लिए, बल्कि समस्त राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। यह साहसिक कार्य भारत की नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल है।
पहली सीआईएसएफ महिला अधिकारी, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया
यह उल्लेखनीय है कि गीता सामोता, ष्टढ्ढस्स्न की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी – माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर विजय प्राप्त की है। इस अद्वितीय उपलब्धि के माध्यम से उन्होंने सुरक्षा बलों में कार्यरत महिलाओं की शक्ति, संकल्प और क्षमताओं का नया मानदंड स्थापित किया है।
समारोह में प्रशासनिक और सुरक्षा बलों की उल्लेखनीय उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। समारोह में उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी उप कमांडेंट सुभाष सामोता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार सिंह, सहायक कमांडेंट कमल राकेश सिंह, दीपक बोल्या, एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर इंडिया, इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ प्रतिनिधि तथा ष्टढ्ढस्स्न के अनेक अधिकारीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।
एक प्रेरणा, एक प्रतीक
राज्यपाल कटारिया ने गीता सामोता को देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे साहसी कार्य देश की युवा पीढ़ी को आगे बढऩे, सपनों को पूरा करने और राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि गीता की यह सफलता अन्य महिला सुरक्षाकर्मियों को भी पर्वतारोहण, साहसिक खेलों और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करेगी।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment