
माओवाद पर बड़ा प्रहार, बीजापुर में दो ईनामी नक्सली पकड़ाए
- 26-Sep-25 01:14 AM
- 0
- 0
0-कई बड़े वारदातों में थे शामिल
बीजापुर, 26 सितबंर (आरएनएस )। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25/09/2025 को डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा पोलमपल्ली के जंगल से 01 माओवादी आरोपी डीव्हीसीएम को पकड़ा गया :-
1.मल्लैश कुंजाम, (डीव्हीसीएम, जगरगुण्डा एरिया कमेटी ) पिता बोटी ऊर्फ टोकडू ऊर्फ नंदा ऊर्फ हुर्रा उम्र 40 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी ग्राम नरसापुर, थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम 08.00 लाख रूपये
पकड़ा गया आरोपी दिनांक 07/06/2023 को गगनपल्ली और मुरकीपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है। इसके अलावा पकड़े गये माआवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 05 एवं मोदकपाल में 01 स्थाई वारंट लंबित है। मल्लैश कुंजाम के विरूद्ध थाना तर्रेम, पामेड़, उसूर एवं आवापल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, आगजनी, लूट, डकैती, अपहरण के कई मामले पंजीबद्ध है।
थाना जांगला एवं भैरमगढ़ की संयुक्त कार्यवाही में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान डारमेर से माओवादी घटनाओं में शामिल नामजद आरोपी जनताना सरकार अध्यक्ष को पकड़ा गया।
1.अनिल ेको, उम्र 32 वर्ष, जाति मुरिया, निवासी ग्राम डारमेर, जनताना सरकार अध्यक्ष (बिरियाभूमि आरपीसी), ईनाम 01.00 लाख रूपये द्य
माओवादी घटना में शामिल :-
1.दिनांक 21/05/2025 को बड़ेपल्ली और छोटेपल्ली के बीच पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने एवं फायरिंग करने की घटना
2.दिनांक 29/03/2025 को ताड़ोपोट इन्द्रावती नदी के किनारे घाट के करीब आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल जिसके विस्फोट से 01 ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
3.दिनांक 29/11/2024 को ग्राम घुड़साकल के ग्रामीण की हत्या में शामिल।
4.दिनांक 05/06/2025 को ट्रान्सपोर्ट वाहन में आगजनी करने की घटना में शामिल।
5.दिनांक 16/04/2024 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बेलचर की पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल।
6.दिनांक 19/04/2024 को लोकसभा चुनाव के दौरान चिहका के करीब प्रेशर आ प्लांट करने की घटना में शामिल जिसके ब्लास्ट से केरिपु के 01 अधिकारी को गंभीर चोंट आई थी।
गिरफ्तार माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा एवं भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...