
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से परेशान होकर ओन्स जाबेउर ने लिया टेनिस से ब्रेक
- 18-Jul-25 09:16 AM
- 0
- 0
0-लिखा भावुक पोस्ट
नई दिल्ली,18 जुलाई। खिलाड़ी मैच के दौरान अक्सर काफी दवाब में खेलते हैं. इसके साथ ही वो अपने निजी जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियों का सामना भी करते हैं. लेकिन जब वो अपने फैंस के सामने आते हैं तो उनके चेहरे पर हंसी और खुशी ही नजर आती है. क्योंकि उनसे हजारों-करोड़ों फैंस प्रेरणा लेते हैं.
ऐसे में एक एथलीट अपने दुख और परेशानियों को फैंस के सामने नहीं रखता है. अगर वो अपने फैंस के सामने कमजोर पड़ जाएंगे तो उनसे प्रेरणा लेने वाले फैंस भी टूट जाएंगे. इस स्थिति में एक खिलाड़ी अपने आप को हर हालात में मजबूत दर्शाता है फिर चाहें उसके निजी जीवन में कितनी भी दिक्कते क्यों न हों, लेकिन एक दिन उसके भी सब्र का बांध टूट जाता है.
आज हम आपको एक ऐसी ही टेनिस स्टार के बारे में बताने वाले हैं, जो आखिरकार अपनी परेशानियों को ज्यादा समय तक अपने अंदर नहीं रख पाई और अंत में उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी दिक्कतों को उजागर किया और अपने फैंस के साथ अपनी परेशानी शेयर कर दी.
जी हां, हम बात कर रहे हैं ट्यूनीशियाई टेनिस स्टार और तीन बार ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट रह चुकीं ओन्स जाबेउर की, जिन्होंने मानसिक और शारीरिक सेहत के खराब होने के चलते पेशेवर टेनिस से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए इसका ऐलान किया है.
ओन्स जाबेउर ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, पिछले दो सालों से मैं खुद पर हार्डली मेहनत कर रही हूं. इसके साथ ही चोट से जूझ रही हूं और कई अन्य चुनौतियों का सामना कर रही हूं. लेकिन अंदर से मैं पिछले कुछ समय से कोर्ट पर वास्तव में खुश महसूस नहीं कर रही हूं. टेनिस एक बहुत ही खूबसूरत खेल है. लेकिन अभी मुझे लगता है कि यह एक कदम पीछे हटने और आखिरकार खुद को पहले रखने का समय है. ये समय खुलकर सांस लेने, ठीक होने और बस जीने के आनंद को फिर से खोजने का है.
ओन्स जाबेउर ने आगे लिखा, मेरे सभी प्रशंसकों को समझने के लिए धन्यवाद. आपका समर्थन और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसे हमेशा अपने साथ रखती हूं. यहां तक कि जब मैं कोर्ट से दूर भी रहूंगी, तब भी मैं अलग-अलग तरीकों से आपके करीब और जुड़ी रहूंगी और इस सफर को आप सभी के साथ साझा करूंगी.
आपको बता दें कि, ओन्स जाबेउर ने ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली अरब महिला बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 2022 और 2023 विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ वो 2022 में यूएस ओपन में उपविजेता रहीं थीं. उन्हें लगातार चोटों का सामना करना पड़ा रहा था. इसके साथ ही वो अन्य परेशानियों से भी जूझ कर रहीं थी. वो एक समय विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर था और अब वो डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 71वें स्थान पर हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...