
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड, मुरलीधरन को पीछे छोड़ बनाए कई कीर्तिमान
- 15-Jul-25 08:46 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,15 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं.
मिचेल स्टार्क सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. स्टार्क ने 15 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने हमवतन एरनी टोशैक को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1947 में इंडिया के खिलाफ 19 बॉल में 5 विकेट हासिल किए थे.
मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज (कम गेंदों में) गेंदबाज बन गए हैं. स्टार्क ने अपना 400 टेस्ट विकेट 19062 गेंदों में पूरे किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन 16634 बॉल में 400 विकेट पूरे कर पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.
मिचेल स्टार्क अपने 100वें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने किया था, जिनको अब स्टार्क ने पीछे छोड़ दिया है. मुरलीधरन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 54 रन देकर 6 विकेट लिए थे. ये कारनामा उन्होंने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था. अब मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टार्क 9 रन देकर 6 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में चौथी पारी में वेस्टइंडीज को महज 27 रनों पर ऑलआउट कर 176 रनों से तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. इसके साथ ही 3-0 से जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...