मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार

  • 30-Sep-25 12:15 PM

मुंबई,30  सितंबर (आरएनएस)। मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चलती ट्रेन में स्टंटबाजी करते हुए महिला डिब्बे में यात्रा कर रही महिलाओं से छेड़छाड़ की। घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद बोरीवली जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की महिला नेता चित्रा वाघ ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बोरीवली जीआरपी ने विशेष टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज व फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) की मदद से आरोपी की पहचान की। आरपीएफ बोरीवली स्टेशन के सहयोग से 29 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी का नाम नथू गोविंद हंसा (35 वर्ष) है, जो गुजरात के वलसाड का निवासी है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की तुरंत शिकायत दर्ज करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। यह घटना रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लोगों में विश्वास जगाया है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment