मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि, CM ने मां के आंसू पोछे

  • 24-Apr-25 07:54 AM

जयपुर 24 April, (Rns) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नीरज उधवानी को राजस्थान ने नम आंखों से विदाई दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर स्थित नीरज के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया और गहरी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शहीद की मां के आंसू पोंछे और उन्हें ढांढस बंधाया। भावुक माहौल में मौजूद हर आंख नम थी। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में उनके साथ है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
पहलगाम आतंकी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय सीए नीरज उधवानी की मौत हो गई। यह हमला परिवार को जिंदगीभर का घाव दे गया। जयपुर के मालवीय नगर में रहने वाले नीरज उधवानी, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और यूएई में कार्यरत थे, अब इस दुनिया में नहीं हैं। 33 वर्षीय नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कुछ दिनों की छुट्टी लेकर कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा उनकी ज़िंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी।

नीरज की पत्नी आयुषी ने जिस पल फोन कर बताया कि “नीरज को गोली लग गई है”, उसी क्षण जयपुर स्थित उनके घर में कोहराम मच गया। भाई किशोर को जैसे ही खबर मिली, वे परिवार सहित तुरंत दिल्ली रवाना हुए और वहां से कश्मीर के लिए फ्लाइट ली। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नीरज को गोली लग चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment