मुनव्वर फारूकी की फस्र्ट कॉपी का टीजर जारी, अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा प्रीमियर

  • 10-Apr-25 12:00 AM

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी काफी समय से अपनी वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।खास बात यह है कि यह मुनव्वर के करियर की पहली सीरीज है, जिसकी दर्शक लंबे समय से राह देख रहे हैं।अब निर्माताओं ने फर्स्ट कॉपी का टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पंसद कर रहे हैं। मुनव्वर की अदाकारी की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।फर्स्ट कॉपी का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा। इस सीरीज को आप जून, 2025 में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख पाएंगे। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।अमेजन एमएक्स प्लेयर ने टीजर साझा करते हुए लिखा, नकली माल की असली दमदार कहानी लेकर हम आ रहे हैं।मुनव्वर के अलावा इस सीरीज में गुलशन ग्रोवर, मेयांग चांग, साकिब अयूब, क्रिस्टल डिसूजा और आशी सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment