मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 6 धाकड़ तेज गेंदबाज, हर एक को मिलेंगे 15 करोड़ से ज्यादा!
- 17-Nov-24 08:30 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली, 17 नवंबर। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसका हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नीलामी में बेहतरीन बल्लेबाज, तेजतर्रार विकेटकीपर्स, घातक स्पिनर्स और तूफानी तेज गेंदबाज हिस्सा लेने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 6 ऐसे पेसर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिलना तय है, क्योंकि ये सारे ही बड़े नाम हैं और अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का आता है. मेगा ऑक्शन के लिए स्टार्क ने अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर रजिस्टर कराया है. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. सीजन 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था.
34 साल के स्टार्क ने केकेआर को विजेता बनाने में अहम रोल प्ले किया और 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए. आईपीएल के 41 मैचों में उनके नाम पर कुल 51 विकेट दर्ज हैं. इस बार ऑक्शन में मिचेल की बोली 15 करोड़ के पार जाएगी.
लिस्ट में अगला नाम पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का आता है. भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अर्शदीप का अहम रोल था, लेकिन फिर भी प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. आईपीएल 2024 में भी तेज गेंदबाज ने कुल 19 शिकार किए थे.2019 से आईपीएल खेल रहे अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं और उनको भी ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.
लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीकी पेसर कगीसो रबाडा का आता है. रबाडा को टी20 क्रिकेट खेलना काफी पसंद है और उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं. रबाडा 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं.
पिछले साल वो पंजाब किंग्स से खेले थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. रबाडा ने 80 आईपीएल मैचों में 22 से भी कम की औसत से कुल 117 विकेट लिए हैं.कगिसो पंजाब किंग्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है. शमी ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है और वह मार्की प्लेयर हैं. गुजरात टायटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
मगर, शमी ने मैदान पर वापसी करते ही विकेटचटकाऊ गेंदबाजी शुरू कर दी है. नतीजन, अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलना तय है. शमी 77 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 30.41 के औसत से 79 विकेट लिए हैं.
आईपीएल 2024 में हर्षल पटेल पर्पल कैप जीतने में सफल रहे थे. पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट के 14 मैचों में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया.
पंजाब ने पटेल को लगभग 12 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. इस बार नीलामी में उनको 15 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल सकती है. हर्षल डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और निचले क्रम में तेजी से बल्ला भी चला सकते हैं. हरियाणा के लिए इस सीजन घरेलू क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सबसे डिमांडिंग विदेशी तेज गेंदबाज होंगे. बोल्ट के इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स ही नहीं आईपीएल रिकॉर्ड भी शानदार हैं. उन्हें खरीदकर कोई भी टीम अपने पेस अटैक को मजबूत कर सकती है. इसलिए इस पेसर पर नीलामी में खूब बोली लगने वाली है. आंकड़ों की बात करें, तो 103 मैच खेले हैं, जिसमें 26.69 के औसत से 121 विकेट लिए हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...