मेट्रो... इन दिनों ने पार किया 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा, 12वें दिन हुई इतनी कमाई

  • 17-Jul-25 12:00 AM

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म मेट्रो... इन दिनों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को दर्शकों के बीच आई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। मेट्रो... इन दिनों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानें फिल्म ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो... इन दिनों ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ भारत में अब तक इस फिल्म ने 41.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है। फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये लगे थे। बॉक्स ऑफिस पर मेट्रो... इन दिनों का सामना राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां से हो रहा है।मेट्रो... इन दिनों एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अली फजल जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। अनुराग बसु ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखई है। उन्होंने भूषण कुमार के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। मेट्रो इन दिनों अलग-अलग शहरों में रहने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के प्यार की परतें खोलती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment