मेरठ में पत्नी की गला काटकर हत्या, आरोपी पति फरार

  • 20-Oct-23 01:07 AM

मेरठ  ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में चरित्र पर शक होने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी के बेटे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह को एक महिला की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी (एसएचओ) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर से 55 वर्षीय सतलीव का शव मिला, जिसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।
एसएचओ ने कहा कि मृतिका के बेटे वकार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिक दर्ज की गई है, जिसमें मृतिका के पति इसरार को नामजद आरोपी बनाया गया है।
एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में जांच जारी है। आरोपी को पकडऩे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment