मैनचेस्टर में खेला जाएगा आज चौथा टेस्ट मैच, भारत के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला

  • 23-Jul-25 09:19 AM

0-देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
नईदिल्ली,23 जुलाई। भारत और इंग्लैंड चौथे टेस्ट में आज यानी 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आमने सामने होंगे. ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है, क्योंकि वो पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 1-2 से पीछे है. अगर भारत ये मैच हार जाता है तो सीरीज भी गंवा देगा और अगर जीत जाता है तो फिर सीरीज दो-दो से बराबरी पर खड़ी हो जाएगी. जिसके बाद पांचवां और आखिरी मैच सीरीज डिसाइडर मैच बन जाएगा.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया को 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर भारत को अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है.
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद और मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो गए. जिसकी वजह से इस टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आकाशदीप और अर्शदीप चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए है जबकि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. भारतीय टीम के लिए राहत की बात ये है कि उपकप्तान ऋषभ पंत चोट से उबर गए हैं.
खिलाडिय़ों के चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को स्क्वाड में शामिल किया गया है. ज्यादा संभावना है कि वो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में अपनी जगह बना सकते हैं क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरू को दो मैचों में कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके. गौरतलब है कि कंबोज ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी दस विकेट चटकाए थे. इसके अलावा चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल लगातार प्रभावित कर रहे हैं, केएल राहुल फिर से ओपनिंग कर रहे हैं, और फॉर्म में चल रहे गिल चौथे नंबर पर नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि, सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर होंगी, चोट के बाद वो खेलने के लिए तैयार है और वो 5वें नंबर पर बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग भी करेंगे. इस के अलावा रवींद्र जडेजा भी मैच में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका में नजर आएंगे.
भारत ने इससे पहले दो बार टेस्ट सीरीज में वापसी की है. 1974-75 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, हालांकि दोनों ही मौकों पर वे निर्णायक मैच हार गए थे. यह मैच न केवल सीरीज को जिंदा रखने का, बल्कि इतिहास रचने का भी मौका देता है. लेकिन इंग्लैंड भी इसी स्थिति में रहा है, केवल एक बार वे 2-0 की बढ़त को सीरीज जीत में बदलने में नाकाम रहे हैं, जब 1936-37 में डॉन ब्रैडमैन के शानदार प्रदर्शन ने बाजी पलट दी थी.
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक बदलाव किया गया है. पिछले मैच में चोटिल हुए शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है, जो 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. डॉसन का हालिया प्रथम श्रेणी प्रदर्शन उल्लेखनीय है. उनके 15 में से 12 बार पारी में पांच विकेट 2021 के बाद से आए हैं, जिनमें तीन बार पारी में दस विकेट भी शामिल हैं.
जो रूट की बात करें तो, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने की कगार पर हैं. उनके 13,259 टेस्ट रन वर्तमान में उन्हें सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर रखते हैं, लेकिन सिर्फ 120 रन और बनाने पर, वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment