
मैहर में सड़क हादसा ! ट्रक ने बाइक सवार को उड़ाया, 2 की मौत... 1 घायल
- 12-Mar-25 02:06 AM
- 0
- 0
मैहर 12 March, (Rns) /- मध्य प्रदेश के मैहर जिले के कैथहा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक छोटे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. मालूम हो कि हादसा इतना भयानक था कि बचने का मौका नहीं मिला. चश्मदीदों की मानें तो टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू की
सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस हादसे की वजह भी जानने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि बीते दिन भी मैहर ज़िले में अजीबोरगरीब हादसा हो गया था. जहां एक घर में अचानक आग लग गई थी. आग कैसे लगी किसी को भी नहीं पता लेकिन हादसे में एक साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा घर के अंदर सो रहा था तभी अचानक से आग लग गई और इसी बीच वह झुलस गया और मौके पर दम तोड़ दिया.
Related Articles
Comments
- No Comments...