
मोदी सरकार के 11 साल: स्मृति ईरानी ने रांची में गिनाईं उपलब्धियां
- 10-Jun-25 12:27 PM
- 0
- 0
0-ऑपरेशन सिंदूर से नारी सशक्तिकरण तक
रांची,10 जून (आरएनएस)। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में 'विकसित भारत का अमृत कालÓ के रूप में उत्सव मना रही है. पार्टी का मानना है कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. इसी के तहत चल रहे विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एकदिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों से सजी प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि 11 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने हर वर्ग के समावेशी विकास के लिए काम किया है.
नारी शक्ति के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में पिछले 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने नारी शक्ति को सबसे आगे रखा है. उन्होंने बताया कि 10 करोड़ महिलाओं को 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों में संगठित किया गया है. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया. आईआईटी में महिलाओं के नामांकन में 2016 में 8त्न से बढ़कर 2024 में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में महिलाओं के प्रवेश की शुरुआत और सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए द्वार खोलने जैसे कदम भी इस सरकार में उठाए गए.
इसके अलावा, 14.72 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 35.38 करोड़ मुद्रा लोन महिलाओं को दिए गए. मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया.
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने 'ऑपरेशन सिंदूरÓ को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने कई स्वदेशी रक्षा प्रणालियों का उपयोग किया, जिसने सैन्य प्रौद्योगिकी में देश की आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया.
उन्होंने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर को नए भारत के उदय का प्रतीक बताया. स्मृति ईरानी ने कहा कि 2014 से रक्षा निर्यात में 34 गुना वृद्धि हुई है, जो भारत को एक प्रमुख वैश्विक रक्षा निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करता है.
भारतीय संविधान से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35्र को हटाने को मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति इस सरकार की पहचान रही है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी के लिए किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है. देश में 23 एम्स, 2,045 मेडिकल कॉलेज, 780 एलोपैथी, 323 डेंटल और 942 आयुष संस्थान खोले गए. कोविड महामारी के दौरान 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराकें दी गईं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग का जीवन मोदी सरकार के कार्यकाल में आसान हुआ है. स्मृति ईरानी ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...