मोहनलाल की थुडारम की रिलीज तारीख आई सामने, फिल्म का नया पोस्टर जारी

  • 14-Apr-25 12:00 AM

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरानÓ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अब एल 2 एम्पुरानÓ की सफलता के बीच मोहनलाल ने अपनी एक और फिल्म को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। ये फिल्म भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मोहनलाल के इस नई अपडेट के बाद अब उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।एल 2 एम्पुरानÓ की सफलता को एंजॉय कर रहे मोहनलाल ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म थुडारमÓ को लेकर एक नई जानकारी साझा की है। मोहनलाल ने फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। साथ ही अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। जिससे ये साफ हो गया है कि मोहनलाल की थुडारमÓ आगामी 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पोस्टर में मोहनलाल एक ब्लैक कलर की गाड़ी के पास खड़े दिख रहे हैं और गाड़ी पर फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। फिल्म के पोस्टर को जारी करते हुए मोहनलाल ने लिखा, आपने फुसफुसाहटें सुनी हैं। आपने हमारे आगमन को महसूस किया है। अब इसे घर तक ले जाने का समय आ गया है। थुडारम 25 अप्रैल को आएगी।इस फिल्म में मोहनलाल के अलावा शोभना, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू और इरशाद अली समेत कई और कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन थरुन मूर्ति ने किया है। फिल्म में मोहनलाल एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में नजर आएंगे।हाल ही में रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरानÓ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment