
मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म वृषभ का टीजर जारी, जबरदस्त एक्शन करते दिखे अभिनेता
- 19-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल पिछले काफी समय फिल्म वृषभ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस एक्शन ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान नंद किशोर ने संभाली है, वहीं एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने वृषभ का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। टीजर में मोहनलाल जोरदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।मोहनलाल ने लिखा, इंतजार यहीं खत्म होता है, एक ऐसी फिल्म जो मेरे दिल के बेहद करीब है। वृषभ की दुनिया में आपका स्वागत है। वृषभ के जरिए शनाया कपूर साउथ की दुनिया में कदम रख रही हैं। रोशन मेका और श्रीकांत मेका जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं। वृषभ एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म वृषभÓ को नंदा किशोर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अभी तक की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसमें आपको युद्ध का भव्य सीन, पिता-पुत्र के रिश्ते की गहरी कहानी और बहुत ही इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. यानी कहानी सिर्फ एक्शन तक ही नहीं, बल्कि रिश्तों, भावनाओं और संघर्ष को बड़े पैमाने पर दिखाती है. फिल्म में मोहनलाल के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिकाओं में हैं और उनकी एक्टिंग फिल्म को और भी मजेदार और प्रभावशाली बनाती है. फैंस इस टीजर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इससे उन्हें फिल्म की कहानी और शानदार ग्रैंड विजुअल्स का पहला अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि वृषभÓ एक महाकाव्य जैसी कहानी है, जिसमें भावनाओं और एक्शन का ऐसा मिश्रण है कि भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड बनेगा.
Related Articles
Comments
- No Comments...