मोहनलाल की फिल्म हृदयपूर्वम का ट्रेलर रिलीज, 65 की उम्र में मोहब्बत में खोए नजर आए

  • 28-Aug-25 12:00 AM

फिल्म हृदयपूर्वम के ट्रेलर में मोहनलाल को इश्क में रंग में रंगे हुए देखना उनके फैंस के लिए नया अनुभव हो सकता है। अब तक एक्शन फिल्मों के लिए ज्यादा चर्चित रहे मोहनलाल इस फिल्म में एच गैप वाली लव स्टोरी का हिस्सा बने हैं। फिल्म हृदयपूर्वम के ट्रेलर में मोहनलाल का किरदार अपने एक जेन जी दोस्त को अपनी फीलिंग्स बताता है, जिन्हें लेकर वह खुद भी कंफ्यूज सा नजर आया। फिल्म में मोहनलाल और मालविका मोहनन के किरदार के बीच एक अनोखा रिश्ता पनपता है, जबकि दोनों में उम्र का काफी अंतर है। फिल्म के ट्रेलर में मोहनलाल का प्यार के रंग में रंगा किरदार देखकर फैंस काफी खुश दिखे। यूजर्स ने ट्रेलर को देखकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, प्यारा ट्रेलर, दिल को खुशियों से भर दिया है। एक अन्या यूजर ने ट्रेलर को क्लासिक बताया। मोहनलाल को रोमांस करते देखकर यूजर्स ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की है।सत्यन एंथिकाड निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, मालविका मोहनन के अलावा संगीत प्रताप, सिद्दीकी, निशान, बाबूराज, लालू एलैक्स, जनार्दन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment