(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
फिल्म हृदयपूर्वम के ट्रेलर में मोहनलाल को इश्क में रंग में रंगे हुए देखना उनके फैंस के लिए नया अनुभव हो सकता है। अब तक एक्शन फिल्मों के लिए ज्यादा चर्चित रहे मोहनलाल इस फिल्म में एच गैप वाली लव स्टोरी का हिस्सा बने हैं। फिल्म हृदयपूर्वम के ट्रेलर में मोहनलाल का किरदार अपने एक जेन जी दोस्त को अपनी फीलिंग्स बताता है, जिन्हें लेकर वह खुद भी कंफ्यूज सा नजर आया। फिल्म में मोहनलाल और मालविका मोहनन के किरदार के बीच एक अनोखा रिश्ता पनपता है, जबकि दोनों में उम्र का काफी अंतर है। फिल्म के ट्रेलर में मोहनलाल का प्यार के रंग में रंगा किरदार देखकर फैंस काफी खुश दिखे। यूजर्स ने ट्रेलर को देखकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, प्यारा ट्रेलर, दिल को खुशियों से भर दिया है। एक अन्या यूजर ने ट्रेलर को क्लासिक बताया। मोहनलाल को रोमांस करते देखकर यूजर्स ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की है।सत्यन एंथिकाड निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, मालविका मोहनन के अलावा संगीत प्रताप, सिद्दीकी, निशान, बाबूराज, लालू एलैक्स, जनार्दन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies