मोहम्मद सिराज ने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ ढाया कहर

  • 03-Apr-25 08:44 AM

0-ब्रेक को दिया बेहतर गेंदबाजी का श्रेय
बेंगलुरु, 03 अपै्रल। दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घर वापसी का जश्न शानदार अंदाज में मनाया. आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने इस मैदान पर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
आरसीबी के खिलाफ मैच में सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया. वह जीटी की आरसीबी पर शानदार जीत के हीरो रहे. आईपीएल 2025 में अब तक कुल 5 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने लीग के 18वें सीजन में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय लगातार क्रिकेट से ब्रेक को दिया.
मैच के बाद बोलते हुए, प्लेयर ऑफ द मैच, सिराज ने कहा, मैं लगातार मैच खेल रहा था, इसलिए मुझे अपनी गलतियों का एहसास नहीं हो रहा था. ब्रेक में, मैंने अपनी गेंदबाजी, अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया और, जब मैं जीटी में शामिल हुआ, तो मैंने आशु भाई (आशीष नेहरा) से बात की और अब गेंद अच्छी तरह से आ रही है.
बता दें कि, मोहम्मद सिराज बॉर्ड्रर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. लेकिन, इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया था, जिसमें भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. नेशनल ड्यूटी से मिले इस ब्रेक के दौरान सिराज ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया. अब वे शानदार टच में नजर आ रहे हैं और धारदार गेंदबाजी से गुजरात टाइटन्स को शुरुआती विकेट दिला रहे हैं.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment