यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड

  • 03-Jul-25 08:55 AM

0-सहवाग-द्रविड़ का ये बड़ा कीर्तिमान तोडऩे से चूके
एजेबेस्टन,03 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज की. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में शतक जडऩे वाले जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में 107 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. जिसके साथ वो एजबेस्टन में बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम था जिन्होंने 51 साल पहले 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 165 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी.
जहां जायसवाल 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब रहे वहीं 23 वर्षीय खिलाड़ी भारत के महान खिलाड़ी सहवाग और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गया. दरअसल वो सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से सिर्फ 10 रन दूर रह गए. जायसवाल को 39 पारियों में 2,000 टेस्ट रन बनाने के लिए 97 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो 87 रन पर ही आउट हो गए. बता दें कि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 40 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
जायसवाल ने 21 टेस्ट और 39 पारियों में, 53.78 की औसत से 1,990 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं, नाबाद 214 रनों की पारी उनका उच्चतम स्कोर है. इस टेस्ट की अगली पारी में, जायसवाल के पास द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.अगर वो 10 रन बना लेते हैं तो वो 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उल्लेखनीय है कि सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन का आंकड़ा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 15 मैच और 22 पारियों लगीं.
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत लीड्स में खेले गए पहले मैच में जायसवाल ने पहली पारी में 159 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 16 चौकों और एक छक्का शामिल था. हालांकि दूसरी पारी में वे 11 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उन्होंने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी 87 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है. सीरीज में अब तक, उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में 64.00 की औसत से 192 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. कप्तान शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर केएल राहुल 2, करुण नायर 31, ऋषभ पंत 25 और नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन ही बना सके. वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 2 जबकि कर्स-स्टोक्स और बशीर को एक एक विकेट मिले.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment