यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ट्रैक से हटे किसान, चंडीगढ़ में सीएम से बैठक

  • 24-Nov-23 12:57 PM

जालंधर 24 Nov, (Rns)-रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान धरने से हट गए हैं और रेलवे ट्रैक सुचारू रूप से चालू हो गया है। किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने के आश्वासन के बाद रेलवे ट्रैक से हटने का फैसला लिया। सीएम से बैठक के लिए आठ किसान नेता चंडीगढ़ पहुंचे हैं। दरअसल गन्ने का रेट बढ़ाने और दूसरी मांगों को लेकर 4 दिन से किसान लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली में नेशनल हाईवे को बंद करके बैठे हैं। हाईवे जाम होने से सैकड़ों लोग परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर में ही रोका गया था। इसके बाद अन्य ट्रेनों को जो कि दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियान की ओर जा रही हैं उन्हें नकोदर से फगवाड़ा के रूट से डायवर्ट किया गया था। हालांकि अब रेल नेटवर्क सुचारू हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment