युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में ईडी कार्यालय पहुंचे, दर्ज कराए बयान

  • 23-Sep-25 02:17 AM

नईदिल्ली,23 सितंबर (आरएनएस)। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में उपस्थित हुए। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज किए। यह मामला ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xबेट से जुड़ा हुआ है। ईडी इस मामले में पहले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ कर चुकी है।
ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए गत दिनों युवराज को समय भेजकर 23 सितंबर की सुबह 11 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन वह दोपहर करीब बजे वहां पहुंचे। उनके वकील ने कहा कि युवराज मामले की पूरी जांच में जांच एजेंसी का सहयोग करने के लिए तैयार है। तकनीकी समस्या के कारण उन्हें कार्यालय पहुंचने में देरी हुई है। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने युवराज से पूछताछ कर बयान दर्ज किए।
ईडी युवराज से पूछताछ के जरिए यह पता लगाना चाहता है कि क्या उन्होंने इस ऐप के लिए प्रचार किया था और क्या 1xबेट के प्रचार के लिए उन्होंने अपनी तस्वीर के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। इसी तरह एजेंसी यह भी पता लगाना चाहती है कि क्या युवराज को प्रचार के लिए कोई भुगतान किया गया था। एजेंसी उन सभी वित्तीय या गैर-वित्तीय संबंधों की जांच करेगी जो क्रिकेटरों के सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment