युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

  • 21-Sep-25 02:00 AM

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ‘नमो मैराथन-नमो युवा रन’ का शुभारम्भ
लखनऊ 21 Sep, (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में ‘नमो मैराथन-नमो युवा रन’ का शुभारम्भ किया। नशा मुक्ति की जागरूकता को समर्पित यह दौड़ मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे तक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी युवा शक्ति आज देश और दुनिया के सामने अपनी अपार सामर्थ्य का परिचय दे रही है। लेकिन यदि यही शक्ति नशे की चपेट में आ जाती है, तो उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इसीलिए नमो मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें संगोष्ठी, परिचर्चा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे विविध आयोजन शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का मकसद ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की अवधारणा को मजबूत करना है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों को पंचप्रण का आह्वान किया था। इसमें गुलामी के अंशों को समाप्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करने, वर्दीधारियों के प्रति सम्मान का भाव रखने, सामाजिक समता की स्थापना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हर नागरिक इस पंचप्रण को अपने जीवन में उतार ले, तो भारत के विकसित राष्ट्र बनने की राह और सशक्त होगी।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस अभियान को युवाओं, किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को विकसित बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और आत्मनिर्भर समाज इसका आधार है। आत्मनिर्भरता तभी संभव है जब समाज स्वस्थ होगा और समाज को स्वस्थ बनाने का कार्य नमो मैराथन जैसे कार्यक्रम करते हैं।मुख्यमंत्री ने युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो इंडिया और संसद खेलकूद प्रतियोगिताओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मिशन रोजगार के माध्यम से युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ रही है। योग दिवस, खेल प्रतियोगिताएं और इस प्रकार के जनजागरूकता अभियान युवाओं को नई ऊर्जा देते हैं और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं।आगामी शारदीय नवरात्रि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व आदिशक्ति की उपासना का पर्व है, जो नई ऊर्जा का संचार करता है। विजयादशमी असत्य, भ्रष्टाचार, अन्याय और नशे पर विजय का प्रतीक है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को जीएसटी सुधार का उपहार दिया है, जो 22 सितम्बर से लागू होंगे। इन सुधारों के तहत शिक्षण सामग्री को टैक्स फ्री किया गया है, उपभोक्ता वस्तुओं और निर्माण सामग्री पर टैक्स कम किया गया है जबकि नशे की सामग्री और विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बदलावों से गरीबों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी, बाजार में क्रय शक्ति बढ़ेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव और विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment