यूएस में बच्चों के कातिल की बंदूक ने खोला गहरा राज, भारत के लिए लिखा था ऐसा खौफनाक पैगाम

  • 28-Aug-25 09:56 AM

वाशिंगटन ,28 अगस्त । अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में एक कैथोलिक स्कूल की प्रार्थना सभा में घुसकर दो बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाले हमलावर रॉबिन वेस्टमैन की भारत के प्रति भी गहरी नफरत उजागर हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने अपने हथियारों पर भारत पर परमाणु हमला करने जैसा घृणित संदेश लिखा हुआ था। इस भयावह गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई और 14 बच्चों समेत कुल 17 लोग घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर 'रॉबिन डब्ल्यूÓ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था, जिसे अब प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। इसी चैनल पर पोस्ट किए गए एक 10 मिनट लंबे वीडियो में उसने अपने हथियारों और गोलियों से भरी मैगजीन का जखीरा दिखाया था। इन हथियारों पर उसने कई चौंकाने वाले संदेश लिखे थे, जिनमें 'ट्रंप को मारोÓ, 'इजरायल तबाह होना चाहिएÓ और सबसे स्तब्ध करने वाला संदेश, 'भारत पर परमाणु बम गिराओÓ शामिल था।
मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओÓहारा ने बताया कि 23 वर्षीय हमलावर पिस्तौल और राइफल जैसे हथियारों से लैस होकर एन्युसिएशन कैथोलिक स्कूल के चर्च में पहुंचा। उसने खिड़कियों से ही अंदर प्रार्थना सभा में बैठे मासूम बच्चों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया।
वरिष्ठ राजनेता क्रिस्टी नोएम ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, 'इस राक्षस ने हमारे सबसे कमजोर लोगों को निशाना बनाया है, जो स्कूल में सुबह की प्रार्थना कर रहे थे। हत्यारे ने अपनी राइफल की मैगजीन पर 'बच्चों के लिएÓ और 'कहां है तुम्हारा ईश्वरÓ जैसे संदेश भी लिखे थे। इस स्तर की हिंसा अकल्पनीय है।Ó पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment